महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ एवं परिवहन विभाग रायपुर के सहयोग से शिविर में 147 लोगों ने लाभ उठाया।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी ।
महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ एवं क्षेत्रीय परिवहन विभाग के सहयोग से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP शिविर व्यापारियों एवं आम जनता की सुविधा के लिए किया गया, ताकि आगे भविष्य में दिक्कत ना हो
भीड़ से बचने के लिए महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा शिविर प्रगति ज्वेलर्स सी वाटिका अश्विनी नगर रायपुर में लगाया गया था जिसमें काफी संख्या में आम जनता और व्यापारियों के 147 वाहन चालकों ने उच्च मापदंड वाली नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार अग्रवाल वैभव सालुंखे प्रभारी विजय कलंत्री विनोद जैन, टिकेश्वर पटेल, विवेक गर्ग ने पूर्ण सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहनत की आम जनता ने महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के इस कार्य की सराहना करते हुए व्यापारी हित के कार्य के अलावा जन सेवा के नेक कार्य करने के लिए बधाई दी
उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष विमल बाफना, राम चौरसिया ,विनोद जोशी ,टिकेश्वर पटेल ,वैभव सालुंखे ,विनोद जैन ,राजकुमार अग्रवाल, विवेक गर्ग ,विश्वास अग्रवाल ,दिनेश दशोरे ,देवेंद्र पांडा ,टिंकू वाधवानी ,ईश्वर सिंह,
नरेश सुराणा, मोहन पटेल ,रवि रावतानी ,तेजस सालुंखे ,धीरज ताम्रकार ,
एवं परिवहन विभाग से आकृति बक्स श्रवण सिंह पायल योगेश का विशेष सहयोग व्यापारी यों को प्राप्त हुआ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.