समाचार
भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
गुंडरदेही
जनपद पंचायत में सरपंच संघ का चुनाव संपन्न हुआ
सरपंच चुनाव में भाजपा की गुट बाजी स्पष्ट रूप से देखने को मिला
सरपंच संघ का चुनाव पूर्ण रूप से गैरदली होता है परंतु परदे के पीछे राजनीतिक पार्टियों का दबाव बना रहता है सरपंच संघ का चुनाव ग्राम पंचायत के 117 सरपंचों ने मतदान किया संघ के अध्यक्ष के लिए दो
सरपंचों ने नामांकन दाखिल किया दोनों प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से तालुकात रखते हैं अध्यक्ष पद के लिए स्पष्ट रूप से गुटबाजी देखने को मिला जो की आगामी भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव के लिए खतरे की घंटी है पार्टी में इसी तरह से जीतने वाले प्रत्याशीयों को नजरअंदाज किया जाएगा योग्य और ईमानदार कार्यकर्ताओं की अपेक्षा होती रहेगी तो वह दिन दूर नहीं पार्टी के ही कार्यकर्ता पार्टी को ले डूबेंगे। जनपद पंचायत गुंडरदेही के सरपंच संघ के पदाधिकारी व संघ अध्यक्ष का निर्वाचन जनपद पंचायत भवन सभागार में पूर्व सरपंचों पदाधिकारीयों के उपस्थिति में संपन्न हुआ निर्वाचित पदाधिकारी के संघ अध्यक्ष के लिए सरपंच ग्राम पंचायत खपरी के श्री लेख राम साहू जी को चुना गया उपाध्यक्ष श्रीमती जीतेश्वरी ठाकुर सरपंच पेंडरी उपाध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी सरपंच ओडार संकरी कोषाध्यक्ष श्री वेणु राम साहू जी सरपंच बरबसपुर सचिव महिला श्रीमती कुमुदिनी साहू जी सरपंच बेलौदी सचिव श्री थलेश्वर सिंह जी सरपंच डुंडेरा, सह सचिव श्रीमती पेमीन साहू जी सरपंच कुथरेल सह सचिव श्री वागिश बंजारे सरपंच गोड़ेला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार निषाद सरपंच ग्राम पंचायत तवेरा सदस्य सत्यवती साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत परसदा सदस्य महिला श्रीमती कुलेश्वरी साहू जी सरपंच राहुद सदस्य महिला राजेश्वरी पटौदी सरपंच सलोनी सदस्य दिलेश्वर साहू सरपंच किलेपार सदस्य श्री काशीराम साहू सरपंच चीचा सदस्य योगेश्वर साहू सरपंच खुरसुनी इस तरह से सरपंच संघ के निर्वाचन संपन्न हुआ सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.