कसडोल बलौदाबाजार।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण
बया जनपद पंचायत कसडोल अंतरराष्ट्रीय सहकारिता 2025 के उपलक्ष्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज प्रथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बया पं क्र 2322 के समिति प्रांगण धन खरिदी केन्द्र एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का अयोजन किया गया इस अवसर पर समिति बया के प्राधिकृत श्री टहक राम साहू जनपद पंचायत कसडोल के उपाध्यक्ष श्री देवानंद नायक ग्राम पंचायत बया के सरपंच श्री कपिल देव नायक वनोपज समिति बया के अध्यक्ष श्री खिर प्रसाद चौधरी शाखा प्रबंध समिति अध्यक्ष माधव लाल नायक भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जीवधन बरिहा सदस्य श्री अभिषेक अवस्थी एवं श्री संतोष माझी समिति रिकोकला के अध्यक्ष श्री मोहित राम डड़सेना सहित समिति बया के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे
इस अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण मातृ स्मृति को समर्पित एक महत्त्वपूर्ण संदेश दिया गया एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आवाहन किया गया
सी एन आई न्यूज़
जिला बलौदा बाजार
तिलक राम बरिहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.