"ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ ने पॉलीथिन मुक्त के लिए जन जागरूकता रैली निकाली ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर- पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ ने बुढा़पारा,शीतला बाजार, पुरानी बस्ती में जन जागरूकता रैली निकाली । यह रैली बूढ़ा गार्डन शुरू होकर,शीतला मंदिर और पूरे बाजार से होते हुए, महामाया मंदिर से वापस बूढ़ा गार्डन गेट पर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए स्थानीय छोटे मोटे व्यवसायियों को प्रेरित करना था।
प्रकृति के लिए हानिकारक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया है। रैली में इन नारों ने व्यापारियों और सामान्य नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया, “प्रकृति दुश्मन तीन – पाउच, पन्नी, पॉलीथिन”, “पॉलीथिन जहर है, पृथ्वी पर कहर है”, और “गौ माता करे पुकार, पॉलीथिन मुक्त हो संसार” संस्था द्वारा मार्मिक अपील वाले पैम्फलेट भी वितरित किए गए, और साथ ही दुकानदारों एवं खरीदारों को 200 से अधिक पेपर के थैले भी वितरित किए गए।
इस महत्वपूर्ण पहल में क्षेत्र कै व्यापारीयों का सहयोग मिला।
ग्रीन आर्मी संस्था कुछ वर्षों पहले भी रायपुर के प्रत्येक बाजार में ऐसे सफल अभियान चला चुकी है। अपने अनुभव और समर्पण के साथ, संस्था ने अब शीतला बाजार को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।
ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने इस अवसर पर कहा, “शीतला बाजार से शुरू हुआ यह अभियान एक माह तक चलेगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.