पिरदा में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव और साइकिल वितरण समारोह संपन्न
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पिरदा में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया। विकासखण्ड पिथौरा के बीआरसी श्री नरेश पटेल द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष पिथौरा श्रीमती उषा धृतलहरे, अध्यक्षता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा लोकेश नायक, जनपद सदस्य श्रीमती सुशीला अम्बु पटेल,
विधायक प्रतिनिधि हरप्रसाद पटेल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री स्वप्निल तिवारी, विधायक निज सचिव नरेन्द्र बोरे, जनपद सदस्य पुरूषोत्तम धृतलहरे, दिनेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रधान, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष इंदल बरिहा, सरपंच ग्राम पंचायत पिरदा रंजन भोई, उपसरपंच मनोज पटेल, मिडिया प्रभारी हरिकेश भोई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री त्रिलोचन नायक, पूर्व बीआरसी एफ.ए.नन्द, प्राचार्य सेजेस पिरदा तरूण पटेल, पथरला सरपंच भरतलाल पटेल मंचासीन रहे। सभी अतिथियों का कर्मा दल के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को पुस्तक दिया गया। वहीं कक्षा नौवीं की 62 छात्राओं नि:शुल्क सरस्वती साईकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया। अतिथियों ने मेरिट छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें हिन्दी माध्यम से बारहवीं में प्रथम कु.रिनिता बरिहा, कु. सलीना प्रधान एवं कु.विशाखा बरिहा दसवीं में अंजलि निर्मलकर, रिग्मा यादव, मिनाक्षी सोम, आठवीं में कविता साहू, दामिनी बरिहा, लेलिमा पटेल, इंग्लिश माध्यम से बारहवीं में आहना ग्वाल, अस्मी कलेत, दसवीं में संगीता प्रधान, नूतन पटेल, देवेश कुमार पटेल, आठवीं में आदर्श भोई, महेश पटेल, कुणाल ठाकुर, पांचवीं में सुनैना भोई, ईशा पटेल, लक्ष्य राज साहू को सम्मानित किया गया। वहीं क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय एवं संभागीय प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले अमीश लारेंस, अनी कलेत, विशाल पटेल, अस्मी कलेत, अतुल्य नन्द, रॉबिन जॉयस, हर्ष राजचरण और अबशालोम बॉबी कुमार, कु. मनीषा राणा, कु.पल्लवी कैवर्त्य को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल समन्वयक श्री राजाराम पटेल, बालाराम दीवान, टेकराम निषाद, राजेंद्र मारकंडे, लाभोराम ठाकुर, मनोज बरिहा, धनीराम सिदार, जेठूराम पांडे, खेमराज पटेल, विक्रम वर्मा, अशोक पटेल, साहेबलाल नायक, अंजय कश्यप, सोमनाथ चौहान, हेमसागर बगर्ती, शेषनारायण साहू, पदमन चौधरी, किशोर पटेल, शिशुपाल प्रधान, मुकेश पटेल, लम्बोदर मलिक, मनोहर साहू, प्रेमनारायण श्रीवास, मिलूराम बरिहा, खीरेश्वर प्रधान, परिमल प्रधान, तेजराम यादव की महती भूमिका रही, इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पुरूषोत्तम धृतलहरे ने विद्यालय के विकास के लिए 05 लाख एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा लोकेश नायक ने रंगमंच निर्माण के लिए 02 लाख रुपए की घोषणा किये, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री लोरीश कुमार ने किया और आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य श्री तरुण पटेल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सेजेस पिरदा के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा..
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.