दिनांक: 30 जून 2025
जिला विदिशा
एसपी श्री काशवानी ने कुरवाई व सिरोंज थाना सहित एसडीओपी कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी द्वारा आज दिनांक 30 जून 2025 को थाना कुरवाई, एसडीओपी कार्यालय कुरवाई, थाना सिरोंज एवं एसडीओपी कार्यालय सिरोंज का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान थाना कुरवाई में पदस्थ स्टाफ की उपस्थिति, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, अभिलेख संधारण, लंबित प्रकरणों की स्थिति एवं समग्र थाना प्रबंधन पर बारीकी से ध्यान देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीओपी कुरवाई सुश्री रोशनी ठाकुर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आर.के. मिश्र उपस्थित रहे।
तत्पश्चात एसपी श्री काशवानी ने थाना सिरोंज एवं एसडीओपी कार्यालय सिरोंज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी सिरोंज श्री उमेश तिवारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज गीते मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने रिकॉर्ड रख-रखाव, शिकायत निवारण प्रणाली, दैनिक ड्यूटी अनुशासन, कर्मचारियों की कार्यशैली एवं थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।
श्री काशवानी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था से जुड़े किसी भी मामले में लापरवाही न हो। सभी अधिकारी फील्ड में रहकर मुस्तैदी से कार्य करें एवं हर स्तर पर सतर्कता बनाए रखें।
विदिशा जिला पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में सतर्क, सजग एवं सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.