अरंड में शाला प्रवेशोत्सव पर नेवता भोज खिलाया गया
स्वतंत्रता सेनानी ग्राम अरंड में दिनांक 30 -6 -2025 को हाई स्कूल मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल तीनों ही संस्था का संयुक्त रूप से आयोजन शाला प्रवेश उत्सव के रूप में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अरंड के सरपंच श्री डिगंबर पटेल अध्यक्षता हाई स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिक राम पटेल जी थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शिवचरण ध्रुव, ग्राम पंचायत मोहदा की सरपंच श्रीमती नर्मदा ध्रुव के अलावा गणमान्य नागरिक श्री गंगाधर निर्मलकर श्री देवानंद पटेल श्री देवराज शाह ठाकुर श्री कृष्णा ध्रुव श्री बृजलाल ध्रुव जी थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद स्वागत भाषण देते हुए संकुल अरंड के प्राचार्य श्री सोनसाय पटेल ने शत् प्रतिशत प्रवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं शाला त्यागी बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने की बात कही।नवप्रवेशी बच्चोंको तिलक गुलाल एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुस्तक एवं गणवेश वितरण अतिथियों के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जयराम पटेल और शैलेंद्र सिन्हा शिक्षकों के द्वारा किया गया। तीनों ही संस्था के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे खूब सराहा गया एवं नकद पारितोषिक भी अतिथियों के द्वारा दिया गया। अंत में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक श्री रोहिणी देवांगन के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी को नेवता भोज खिलाया गया जिसमें संकुल प्राचार्य द्वारा अपने सुपुत्र गीतेश पटेल का विवाह वेद श्रुति पटेल से होने के उपलक्ष में फल एवं मिठाई परोसा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिका श्री देउक राम ध्रुव, श्री प्रदीप कर श्री टीकम पटेल श्रीमती लोकेश्वरी साहू कुमारी क्षमा निषाद श्री नकुल साहू श्रीमती गंगा पैकरा, श्रीमती फूल कुंवर पटेल, श्रीमती अर्चना पटेल की सक्रिय भागीदारी रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.