दैहिक शोषण करने का फरार आरोपी आदतन गुण्डा बदमाश जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - डरा धमका कर दैहिक शोषण करने वाले आदतन गुण्डा बदमाश फरार आरोपी को थाना जांजगीर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पूर्व में भी आरोपी को जांजगीर क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में हथियार दिखाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा पीड़िता को डरा धमकाकर दैहिक शोषण किया गया। जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध गत माह 14 जून को थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 551/2025 धारा 332 (5) , 64(2) , 75 , 351(3) , 115(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कस्यप एवं सीएसपी जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पीड़िता को डरा धमकाकर पिस्टल से मारने की धमकी देकर अपने आप को जांजगीर जिले का बहुत बड़ा गुण्डा बताकर पीड़िता के साथ दैहिक शोषण जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के घर तथा उसके चार पहिया थार वाहन की तलाशी लेने पर किसी प्रकार का पिस्टल बरामद नहीं हुआ। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना जांजगीर पुलिस ने आरोपी के थार गाड़ी को बरामद करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जुलूस निकालते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर , उपनिरीक्षक भवानी सिंह , प्रधान आरक्षक राजकुमार चन्द्रा , राकेश तिवारी , आरक्षक नितिश विश्वकर्मा और विरेन्द्र भैंना का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
महेश यादव पिता स्व. पंचराम यादव उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम - देवरी , थाना - सारागांव , हाल मुकाम - बरपाली चौक चाम्पा , थाना - चाम्पा , जिला - जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.