संत कबीर कृषि महाविद्यालय में चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई
विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया
कवर्धा, 1 जुलाई 2025।
संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कवर्धा में चतुर्थ वर्ष के पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए आज एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
समारोह में पासआउट विद्यार्थियों ने अपने चार वर्षों की शैक्षणिक यात्रा को स्मरण करते हुए अनुभव साझा किए। उन्होंने महाविद्यालय में मिले शिक्षण, अनुशासन और मार्गदर्शन के लिए समस्त शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।
अधिष्ठाता डॉ. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान के विविध क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं की जानकारी दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी बताया कि संत कबीर कृषि महाविद्यालय को एक मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसरों ने भी विद्यार्थियों को भावी योजनाओं, अनुसंधान, उच्च शिक्षा एवं स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। मंच संचालन श्री रविशंकर नाग द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन साक्षी मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर किया गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.