बछेरा में शाला प्रवेशोत्सव पर नेवता भोज खिलाया गया
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचयात बछेरा में शाला प्रवेशोत्सव पर नेवता भोज खिलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बछेरा के सरपंच प्रभा विजय प्रकाश साहू,उपसरपंच प्रमोद यदु ने सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजा अर्चना किया। अतिथियों के स्वागत के बाद बछेरा के प्रधान पाठक भूकाउ राम ध्रुव नवप्रवेशी बच्चों को तिलक गुलाल व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुस्तक वितरण अतिथियों के कर कमल से किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश नामदेव, ममता ध्रुव, देवकी वर्मा द्वारा किया गया। स्कूल समन्वयक संतोष जोशी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम के पश्चात सभी को नेवता भोज खिलाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षिकाएं व गेंदराम ध्रुव, मस्तेराम साहू, रामप्रसाद साहू, बिसौनी निषाद, सरोज गेंडरे
गणमान्य नागरिक उपस्थित था।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.