सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। दुबई- सुपर 4 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया है । पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले में जीतने वाले टीम का मुकाबला 28 सितंबर को भारत से होगा ।
बांग्लादेश की टीम ने टांस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, भारत ने 20 ओवर में 168 रन 6 विकेट खोकर बनाया ।भारत की ओर से अभिषेक शर्मा 75रन,शुभ मन गिल 29 रन और हार्दिक पांड्या ने 38रन बनाया ।
की ओर से कुलदीप यादव ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश कि पारी को 127 रनों में ढेर किया । बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने69 रन इमांन ने 21 रन बनाए ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.