कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से जनपद प्रतिनिधियों की सौजन्य भेंट
रायपुर-आज गुरु निवास में छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पुरूषोतम धृतलहरे, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी , जनपद सदस्य पुरूषोतम धृतलहरे, सभापति कवलजीत पम्मी छाबड़ा, सरपंच किशोरचंद बघेल ने सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने मंत्री जी को अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान, रोजगार और क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं समस्याओं से अवगत कराया तथा विकास कार्यों की गति तेज करने का आग्रह किया।
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने क्षेत्र के उत्थान और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.