दिव्यांग राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने रायगढ़ की टीम दिल्ली रवाना
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ - दिव्यांग बच्चों में योगासन खेल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से योगासन भारतके पारा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमिटी व नवयोग सूर्योदया सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट आफ योग 68 अशोका रोड नई दिल्ली में 26 सितम्बर से 28 सितम्बर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय दिव्यांग योगासन खेल प्रतियोगिता 2025 का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये छग पैरा योगासन के अध्यक्ष शैलेन्द्र विशी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि इस प्रतियोगिता में अभी तक सोलह राज्य के 240 प्रतिभागियों का पंजीयन हो चुका है। इसमें अस्थिबाधित ए केटेगरी में पचास से पचहत्तर प्रतिशत दिव्यांगता 20 वर्ष से कम और 20 से ऊपर एक राज्य से तीन प्रतिभागी शामिल होंगे। वहीं अस्थिबाधित 75 से ऊपर दिव्यांगता प्रतिशत के भी बीस वर्ष से कम और बीस वर्ष से अधिक के तीन प्रतिभागी भाग लेंगे। इसी तरह से दृष्टिबाधित बीस वर्ष से कम और बीस वर्ष से ऊपर के तीन - तीन प्रतिभागी जबकि श्रवणवादित सत्रह वर्ष से नीचे और ऊपर के भी तीन - तीन प्रतिभागी शामिल होंगे। छग राज्य से जिंदल आशा रायगढ़ के विशेष बच्चों की टीम भी इसमें भाग लेने आज दिल्ली रवाना हुई। इस टीम में योगासन की महिला कोच के रूप में शर्मिला नायक , स्पेशल एजुकेटर चंचला पटेल , इशिका अरोड़ा , परी नूर , वर्षा कश्यप , लक्ष्मी प्रसाद निषाद , रमन साहू ,अंश पांडे , कृष्णकांत चंद्रा , विरेन्द्र नवरंग , आशिष पटेल , तोरण यादव , स्वाति साहू , रोहिणी साहू , वर्षा मिश्रा और प्रीति शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.