राजनांदगांव
नवरात्र उत्सव बने नशामुक्त समाज का संकल्प
सभी आयोजन समितियों से किया विशेष आवाहन
आने वाली में हर वर्ष की तरह नवरात्र का पावन पर्व जिले और ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाना है। माँ दुर्गा की भक्ति और गरबा उत्सवों में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु शामिल होकर आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर करते है।
भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता विवेक मोनू भंडारी ने इस अवसर पर आयोजक समितियों और समाज के सभी सदस्यों से विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि गरबा महोत्सव केवल भक्ति और मनोरंजन का प्रतीक नहीं, बल्कि संदेश देने और समाज को बदलने का सबसे शक्तिशाली मंच है। ऐसे अवसर का उपयोग नशामुक्त समाज की अलख जगाने में होना चाहिए।
भंडारी ने आयोजकों से आग्रह किया कि मंच से प्रतिदिन युवाओं और नागरिकों को नशामुक्ति का दृढ़ संकल्प दिलवाया जाए। उन्होंने कहा—
“माँ की भक्ति और नशा एक साथ नहीं चल सकते। नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बादी की ओर धकेल देता है। जब युवा नशे की गिरफ्त में आता है, तो उसका स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर और भविष्य ही नहीं, बल्कि उसके माता-पिता और पूरे परिवार की खुशियाँ भी छिन जाती हैं।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि गरबा उत्सव में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक होती है, इसलिए यह सशक्त संदेश देने और बदलाव लाने का श्रेष्ठ अवसर है। यदि प्रत्येक आयोजन समिति इस दिशा में छोटे-छोटे प्रयास करे, तो हजारों परिवारों तक जागरूकता पहुँचेगी और आने वाली पीढ़ी को नशे से सुरक्षित रखा जा सकेगा।
भंडारी ने नगरवासियों और युवाओं से अपील की कि इस नवरात्र महोत्सव को केवल भक्ति और आनंद का पर्व न मानें, बल्कि इसे “भक्ति और नशामुक्त समाज निर्माण” का अभियान बनाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि हम सब मिलकर कदम बढ़ाएँ, तो राजनांदगांव ही नहीं, पूरे प्रदेश में नशामुक्ति की अलख जगाई जा सकती है।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.