दिनेश साहू पुनः बनाए गए पिथौरा नगर साहू समाज के अध्यक्ष
साहू समाज पिथौरा का पुनर्गठन किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य साहू समाज के निर्देशानुसार पिथौरा में नए सिरे से टीम का गठन किया गया , जिसमें सर्वसम्मति से दिनेश कुमार साहू को निर्विरोध पुनः नगर साहू समाज का अध्यक्ष चुना गया ।
साथ ही काशीराम साहू एवं श्रीमती चन्द्रिका साहू को उपाध्यक्ष चुना गया। इसी कड़ी में कौशल किशोर साहू एवं श्रीमती कंचन साहू को संगठन सचिव चुना गया । साथ ही डेकेश्वर प्रसाद साहू को सचिव, सियाराम साहू सह सचिव एवं गौतम साहू को कोषाध्यक्ष चुना गया ।
सभापति महोदय रामप्रसाद साहू ने पूर्व कार्यकाल की सराहना करते हुए पुनः सभी पदों पर निर्विरोध चयन होने पर बधाई देते हुए समाज की उत्तरोत्तर विकास सुनिश्चित करने हेतु शुभकामनाएं दिए।
सभा में उपस्थित संरक्षक एवं सलाहकार गण अलग राम साहू , संतोष साहू , खिलावन प्रसाद साहू, मन्नू लाल साहू , लेखराम साहू एवं भोजराम साव के मार्गदर्शन समाज के सर्वांगीण विकास हेतु सभी ने अपना योगदान देना सुनिश्चित किया और सभी क्षेत्रों में प्रभारी का चयन किया गया।
महिला सहभागिता के रूप में श्रीमती प्रतिभा साहू को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ,श्रीमती फलेश्वरी साहू एवं सरोज साव को संयोजक सलाहकार , हेमलता साहू एवं ललिता साहू को सांस्कृतिक प्रभारी बनाया गया। डोलमणि साहू संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी , रेखा साहू को महिला कर्मचारी प्रभारी ,चंद्रहास साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ , हेमप्रकाश राजेश साहू चिकित्सा प्रकोष्ठ , ईश्वर साहू किसान प्रकोष्ठ, टेकलाल साहू राजनीतिक प्रभारी डोमन साहू व देवेंद्र साहू को शिक्षा प्रभारी, कृष्ण कुमार दानी व्यापार प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया ।
सभी मार्गदर्शकों ने सभी की सक्रिय सहभागिता से समाज की विकास सुनिश्चित करने की सलाह दिया। आगामी समय में दीपावाली मिलन कार्यक्रम के आयोजन करने की योजना बनाया गया।
बैठक में दिनेश साहू ने संचालन करते हुए पूर्व कलावधि के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
सभा को संरक्षक संतोष साहू ने संबोधित किया एवं लेखराम साहू ने अपने प्रेरणा उद्बोधन के साथ आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.