Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 15, 2025

नवरात्र पर्व को लेकर कबीरधाम पुलिस और दुर्गा समितियों की बैठक संपन्न दुर्गा समितियों से सहयोग की अपील – पंडालों में सुरक्षा, विद्युत और यातायात प्रबंधन पर रहेगा विशेष फोकस

 नवरात्र पर्व को लेकर कबीरधाम पुलिस और दुर्गा समितियों की बैठक संपन्न



दुर्गा समितियों से सहयोग की अपील – पंडालों में सुरक्षा, विद्युत और यातायात प्रबंधन पर रहेगा विशेष फोकस


पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले की विभिन्न दुर्गा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीओंपी श्री कृष्णा चंद्राकर, डीएसपी श्री आशीष शुक्ला, थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा सहित दुर्गा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य नवरात्र पर्व को शांति, सौहार्द्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना रहा।


बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल ने कहा कि नवरात्र पर्व हमारी संस्कृति, आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इसे परंपरागत गरिमा और शांति के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समिति पदाधिकारियों से कहा कि पंडालों और झांकियों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग केवल निर्धारित समय सीमा और ध्वनि स्तर के भीतर हो। रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का डीजे या धुमाल संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने समितियों को निर्देशित किया कि पंडालों में विद्युत कनेक्शन सुरक्षित तरीके से लगाए जाएं, आगजनी से बचाव के उपाय और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही यातायात प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बड़े आयोजनों की पूर्व सूचना पुलिस एवं प्रशासन को देना भी आवश्यक बताया गया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल ने कहा कि नवरात्र पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द्र का भी प्रतीक है। सभी समिति पदाधिकारियों को चाहिए कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने आग्रह किया कि समिति पदाधिकारी आयोजन स्थल पर पर्याप्त स्वयंसेवक नियुक्त करें, ताकि भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में पुलिस को सहयोग मिल सके।


बैठक के अंत में समितियों के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि नवरात्र पर्व के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाएगा और आयोजन शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न होगा।


कबीरधाम पुलिस की अपील :

नवरात्र पर्व श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। इसे शांति, भाईचारे और आपसी सौहार्द्र के साथ मनाएँ। विद्युत, ध्वनि और सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन कर हम सभी मिलकर इस पर्व को सुखद और सुरक्षित बना सकते हैं।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad