सड़कों से गौवंश को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर रखने पशु पालकों को करे जागरूक
सड़कों पर बैठे गौवंश के कारण हो रहे दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी जनपद पंचायतो को जारी हुआ निर्देश
पशुओं का ईयर टैगिंग, पंजी संधारण,लगातार मुनादी सहित कार्यवाही के दिए निर्देश
कवर्धा, 14 सितम्बर 2025। पालतू एवं घुमंतू पशुओं के रखरखाव करने और सभी मार्गो से पशुओं को हटाने की व्यवस्था करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय त्रिपाठी ने सभी सीईओ जनपद पंचायतो को निर्देश प्रसारित किया है। ज्ञात हो कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने आदेश जारी कर गौवंशीय को सड़कों से हटाकर सुरक्षित रखते हुए पशुपालकों को समझाइस देने एवं आवश्यकता पड़ने पर भारतीय न्याय संहिता, पशु क्रूरता अधिनियम एवम पशु अतिचार अधिनियम के अतर्गत कार्यवाही करने के आदेश जारी किए हैं । इसी अनुक्रम में ज़िले के सभी ग्राम पंचायतो के जन प्रतिनिधियों के संज्ञान में उक्त आदेश लाते हुए समस्या के निदान के लिए समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।सभी सीईओ जनपद पंचायतो को जारी निर्देश में कहा गया कि ग्राम पंचायतो में पशु पालकों को जागरूक करने एवं गौवंश को सड़कों पर नहीं छोड़ने के लिए लगातार मुनादी कराई जाए, पशुओं का पंजीयन के लिए पंचायत स्तर पर पंजी संधारित किया जाए, सभी गौवंश का ईयर टैगिंग कराया जाए, राष्ट्रीय राजमार्ग एवम व्यस्त सड़कों से गौवंश को हटाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि दुर्घटनाओ को रोका जा सके। जारी निर्देश में आगे कहा गया है कि लगातार समझाइस के बाद भी ऐसे पशु पालक जो अपने गौवंशीय को चरवाहे के बिना सड़कों पर खुला छोड़ते हैं उनके विरुद्ध जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर कार्रवाही सुनिश्चित किया जाए जिससे कि सड़कों पर हो रहे हादसों को यथा शीघ्र रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मार्ग एवं अन्य सड़कों में किनारे के ग्राम पंचायतों के सचिवों की एक बैठक गत दिवस जिला पंचायत में आयोजित की गई थी जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू एवं उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रावशी के साथ अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबके सामूहिक प्रयास से ही इस गंभीर समस्या का समाधान हो सकेगा। अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रतिदिन होने वाली दुर्घटना से जनहानि हो रहा है और इसके रोकथाम के लिए सभी को मिलकर काम करने और आवश्यक व्यवस्था करना होगा।
इस संबंध में कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि जिले के सभी प्रमुख सड़को में गौवंश के बैठे होने के कारण लगातार दुर्घटना हो रहा है। इस समस्या का समाधान तभी संभव है की पशु पालक अपने पशुओं को सड़कों से दूर अपने नियंत्रण में रखे।ग्राम पंचायतो में जागरूकता लाने के लिए सभी को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए जन जागरूकता लाने कहां गया है जिससे की सड़कों पर हो रही अप्रिय घटनाओं को पूर्णता रोका जा सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत सचिवों की बैठको में इस विषय को प्रमुखता से रखा जा रहा है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पशु पालकों को जागरूक करने तथा सड़कों पर बैठे गौवश के कारण हो रहे जनहानि के बारे में बताया जा रहा है। यदि बार-बार बताने के बाद भी कोई पशु पालक इस ओर ध्यान नहीं देता है तो उनके विरुद्ध पंचायत राज व्यवस्था में उल्लेखित नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए सचिवों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कहा गया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.