सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन सुहेला में, आठ संकुलों के 50 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा*
सिमगा :सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत सिमगा विकासखंड के अंतर्गत पहला आयोजन आज सुहेला में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ आयोजित हुआ। इस महोत्सव में आठ संकुलों के अंतर्गत आने वाले लगभग 50 से 55 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
कार्यक्रम में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, लंबी कूद, रस्सी खींच (रस्साकसी), गेडी जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल मैदान में गूंजते उत्साह के नारों और बच्चों की उमंग ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।सिमगा ब्लॉक को चार जोनों सुहेला हथबंद रोहरा और सिमगा में विभाजित किया गया है, जिसमें सुहेला पहला केंद्र रहा जहां यह महोत्सव आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सिमगा के अध्यक्ष दौलत पाल उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला. खेल एवं युवा कल्याण विभाग सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे उपस्थित रहे। साथ ही मंच को गौरवान्वित किया अनुविभागीय अधिकारी (SDM) अंशुल खुटे, तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, BRC किरण कुमार वर्मा, प्राचार्य डीपी कोसले ने। इस अवसर पर सभी संकुलों के विद्यालयों के शिक्षकगण और शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। सांसद खेल महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित कर रहा है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.