करनौद में बह रही अखण्ड नवधा रामायण की रस प्रवाह धारा
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करनौद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामचरितमानस कृत अखण्ड नवधा रामायण कथा की अविरल धारा बह रही है। गत दिवस वेदी पूजन और देव आवाहन के साथ इसका शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम सादा रामायण पार्टी करनौद के गायन और नवधा रामायण के व्यासाचार्य पं० भागीरथी पाण्डेय (करनौद) के प्रवचन से कथा की शुरुआत हुई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये दुर्गा प्रसाद डडसेना ने अरविन्द तिवारी को बताया कि इस नवधा रामायण कथा के मुख्य यजमान भोजराम डडसेना - श्रीमती अमृत बाई डडसेना , हरीश तिवारी - श्रीमती हेमलता तिवारी और लक्ष्मीनारायण डडसेना - श्रीमती मंजू डडसेना हैं और कथा के सहयोगी वरणीय पंडित राजेश कुमार दुबे हैं। नवधा रामायण में मानस गायन प्रतियोगिता के लिये प्रतिदिन शामिल मानस गायन पार्टी का चयन किया जायेगा , जिनको 17 अक्टूबर की रात मानस गायन प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। इस प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार 15001 रूपये , द्वितीय 11,000 रूपये , तृतीय 9001 रूपये , चतुर्थ 7001 रुपये , पंचम 5001 रूपये , षष्ठम 4001 रूपये , सप्तम 3001 रूपये , अष्टम 2001रूपये , नवम 1501 रूपये और दशम 1001 रूपये व चैलेंज शील्ड सहित सभी मानस मंडलियों को उचित सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। आयोजन को लेकर समस्त ग्रामवासी हर तरह से सहयोग करने में जुटे हुये हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.