Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, October 9, 2025

नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दानवीर भामाशाह चौक स्थित प्रीमियम शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग

 नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना  प्रदर्शन की चेतावनी



दानवीर भामाशाह चौक स्थित प्रीमियम शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग


 सिमगा। नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा दानवीर भामाशाह चौक पर संचालित प्रीमियम शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है। समाज ने इस संबंध में एस.डी. एम. (राजस्व), पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उक्त दुकान समाज के आराध्य दानवीर भामाशाह जी की प्रतिमा के समीप स्थित है, जहाँ प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक स्थल के पास शराब दुकान का संचालन अत्यंत आपत्तिजनक है।

समाज के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि उक्त दुकान के निकट ही कई शिक्षण संस्थान बालक व बालिका प्राथमिक शाला, हायर सेकेंडरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जहाँ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। शराब दुकान के कारण इन बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।

इसके अतिरिक्त समाज ने यह भी बताया कि उसी क्षेत्र में हनुमान मंदिर, प्राचीन महामाया मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक बैंक व कार्यालय, शहर का एक मात्र सिटी सेंटर मॉल हैं। जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम नागरिकों का आना-जाना होता है। ऐसे में प्रीमियम शराब दुकान का संचालन सामाजिक व धार्मिक दृष्टि से अनुचित है।

नगर साहू समाज ने प्रशासन से मांग की है कि भामाशाह चौक की गरिमा को बनाए रखने हेतु उक्त प्रीमियम शराब दुकान को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समाज उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।


इस अवसर पर समाज के पदाधिकारीगण राजेश साहू, तिलक साहू, जीत नारायण साव, मनहरण साहू, लुकु साहू, वीणा साहू, नीरादेवी साहू, प्रमिला साहू, कल्याणी साहू, मुकेश साहू, नभ नारायण साहू, पिलाराम साहू, पार्षद मुखर्जी वार्ड गेन्दू साव, पार्षद सुभाष वार्ड संध्या साहू, नयापारा वार्ड पार्षद सतीश साहू, पार्षद प्रतिनिधि लिकेश साहू, पेमिन साहू, कमला साहू, यामिनी साहू, राजेश्वरी साहू, प्रेम साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad