ग्राम बिछीया में महालक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोक्षा प्रधान
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।ग्राम बिछीया में इस वर्ष महालक्ष्मी पूजा महोत्सव अत्यंत भक्तिमय और सांस्कृतिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव के उपलक्ष्य में अष्ट प्रहरि नामयज्ञ तथा हरि कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र के वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम की विशेषता रही कि इसमें गेर्रा (छत्तीसगढ़), खरसल (ओड़िशा), लुरुपाली और देउलतुण्डा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित कीर्तन एवं भजन मंडलियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इन दलों की मधुर धुनों और भक्ति-भाव से ओतप्रोत गायन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव में बसना विधानसभा के सक्रिय कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान भी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर ग्राम एवं क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। प्रधान ने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन न केवल भक्ति भाव को बढ़ाते हैं, बल्कि गांव में एकता, आपसी प्रेम और सामाजिक सौहार्द को भी सुदृढ़ करते हैं।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने मोक्ष कुमार प्रधान का गर्मजोशी से स्वागत किया और आयोजन में उनके आगमन तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे आयोजन का उत्साह और भव्यता और भी बढ़ गई।महालक्ष्मी पूजा महोत्सव बिछीया ग्राम के लिए धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बनकर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.