Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, November 20, 2025

कुलपति के निर्देशन में मिथिला विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह की रूपरेखा को दिया गया अंतिम स्वरूप विश्वविद्यालय प्रशासन तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के बीच समारोह की सफलता हेतु हो रहा है निरंतर संवाद


कुलपति के निर्देशन में मिथिला विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह की रूपरेखा को दिया गया अंतिम स्वरूप



विश्वविद्यालय प्रशासन तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के बीच समारोह की सफलता हेतु हो रहा है निरंतर संवाद


दरभंगा बिहार। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 11वें दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज कुलपति के निर्देश में पदाधिकारियों एवं आयोजक सदस्यों ने समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया। 




डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में कुलपति प्रोफ़ेसर संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली आदि के साथ दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, एसएसपी जे रेड्डी तथा एसडीओ विकास कुमार आदि ने समारोह आयोजन पर विस्तार से विचार- विमर्श किया।




कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, संकायाध्यक्ष, सीनेट, सिंडिकेट तथा विद्वत परिषद् तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों के द्वारा विद्वत शोभा यात्रा तथा मंच संचालन का अंतिम रूप से पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर प्रो लावण्य कीर्ति सिंह 'काव्य' के निर्देशन में विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने मुख्य मंच पर राष्ट्रगान, विश्वविद्यालय कुलगीत तथा कन्वोकेशन बैण्ड का भी अभ्यास किया।

डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रत्येक विभाग से संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा प्रतिनियुक्ति एक-एक शिक्षक/शिक्षिका को अपने-अपने विभाग के छात्र-छात्राओं को अनुशासित रूप से मुख्य समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अधिकृत किया गया है। 

समारोह के लिए पांच प्रवेश द्वारों पर तथा मुख्य पंडाल में एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवकों की भी अपने पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें समारोह के व्यवस्थित संचालन हेतु पदाधिकारियों द्वारा विगत तीन दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने बताया कि डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम के गेट नंबर 01 से विशिष्ट एवं अति विशिष्ट जनों का प्रवेश होगा, जबकि गेट नंबर 02 से सीनेट, सिंडिकेट तथा विद्वत परिषद् के सदस्य प्रवेश करेंगे। वहीं गेट नंबर 03 से केवल छात्राएं और गेट नंबर 04 से केवल छात्र प्रवेश करेंगे। इमरजेंसी गेट नंबर 05 बंद रहेंगे। वहीं गेट नंबर 06 से स्थानीय अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, पदाधिकारी तथा एसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad