खिलाड़ी की एकाग्रता को तेज करता है क्रिकेट - विक्की
पिथौरा।
नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित पीसीएल डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विक्की सलूजा एवं अध्यक्षता भाजपा महामंत्री जतीन ठक्कर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास करवाकर किया।
ज्ञात हो कि पिथौरा नगर में पिछले कई वर्षों से लगातार क्रिकेट मैच हमेशा दर्शकों को देखने को मिलता है बड़े बड़े खेल के आयोजन पिथौरा शहर कराने में मशहूर है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विक्की सलूजा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में क्रिकेट की लोकप्रियता का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब तो बालकों के साथ साथ हमारे देश की बालिकाओ ने भी क्रिकेट का विश्व कप जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।क्रिकेट शारीरिक फिटनेस विकसित करता है और एकाग्रता को तेज करता है प्रत्येक मैच प्रशंसकों और खिलाड़ियों दोनों को समान रूप से ऊर्जावान बनाता है।सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों के साथ भारत के क्रिकेट इतिहास असाधारण है।क्रिकेट खेलना समर्पण और टीम वर्क के बारे में बहुमूल्य सबक सिखाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महामंत्री जतीन ठक्कर ने कहा की क्रिकेट मैच लोगों को एक साथ लाते हैं और उनमें अपनेपन की भावना को बढ़ावा देते हैं। क्रिकेट के माध्यम से, छात्र सामूहिक प्रयास और दूसरों के प्रति सम्मान का मूल्य सीखते हैं। यह क्रिकेट को सिर्फ़ एक खेल से कहीं बढ़कर बनाता है
इस अवसर पर आयोजक पार्षद कौशल मानिकपुरी,पार्षद भीमा रौतिया,पोलेश मिश्रा,नवीन साहू,राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.