एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समापन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना। मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बसना द्वारा दिनांक 22 नवम्बर 2025 को कक्षाएँ नर्सरी–यूकेजी तथा कक्षा 1से 3 तक के छात्रों के लिए नृसिंहनाथ, ओडिशा में एक शानदार, रोमांचक एवं ज्ञानवर्धक पिकनिक का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित यह भ्रमण छात्रों के मनोरंजन, सामाजिक कौशल विकास तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित था।
सुबह से ही छोटे बच्चों में पिकनिक को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी विद्यार्थी निर्धारित समय पर विद्यालय पहुँचे और शिक्षकों की देखरेख में बसों में सवार हुए। बसें सुबह 8:00 बजे हर्षोल्लास के साथ नृसिंहनाथ के लिए रवाना हुईं। सफर के दौरान बच्चों ने नाश्ता किया और खेल-गानों के साथ यात्रा का आनंद उठाया।
नृसिंहनाथ पहुँचने पर छात्रों ने शांत, हरियाली से भरे प्राकृतिक वातावरण में खूब समय बिताया। बच्चों ने शिक्षकों के साथ खेल, समूह गतिविधियाँ और मनोरंजन कार्यक्रमों में भाग लिया, जिससे टीमवर्क, सहयोग और आपसी मित्रता को बढ़ावा मिला। पिकनिक के दौरान स्वच्छता, अनुशासन और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। छात्रों ने स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन का भी आनंद लिया।
बाद में विद्यार्थियों ने बॉटनिकल गार्डन का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने विभिन्न वृक्ष-पौधों, औषधीय वनस्पतियों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी नई-नई जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस सीख के साथ बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम, संवेदना और जिम्मेदारी का भाव विकसित होते देखा गया।
पिकनिक के दौरान शिक्षकों तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चों की सुरक्षा और सुविधा की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई, जिसकी अभिभावकों ने खुलकर प्रशंसा की। पिकनिक के सफल और सुरक्षित आयोजन ने विद्यार्थियों के चेहरे पर उल्लास और संतुष्टि भर दी।
इस कार्यक्रम की सफलता में आयोजन समिति, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, सहयोगी स्टाफ तथा अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भ्रमण के सफल संचालन में माननीय प्राचार्य श्री एस. के. आचार्य तथा शैक्षणिक समन्वयक श्री सी. पाणिग्रही, गजेंद्र साहू का मार्गदर्शन और सतत निगरानी सराहनीय रही। उनके नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम बेहद सुव्यवस्थित, सुरक्षित और जीवन भर याद रहने वाला साबित हुआ।
विद्यालय प्रबंधन ने आगे भी ऐसी शैक्षणिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया, ताकि छात्रों का समग्र व्यक्तित्व विकास गति प्राप्त करता रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.