जहां सेवा हो वहां विदाई नहीं होती:-किरण रविन्द्र वैष्णव
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमरदा में विदाई समारोह कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव
छुरिया:-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमरदा में आज का दिन भावनाओं से भरा हुआ रहा, जब शिक्षा जगत के प्रेरणास्रोत आदरणीय श्री तुलेराम पिस्दा (व्याख्याता) को बड़े ही भव्य एवं हृदयस्पर्शी समारोह में स्नेहपूर्ण विदाई दी गई।
पूरे विद्यालय परिसर में छात्रों, शिक्षकों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने की। श्रीमती वैष्णव ने कहा कि एक शिक्षक केवल पाठ नहीं पढ़ाता, बल्कि जीवन की दिशा और भविष्य गढ़ता है। पिस्दा सर का योगदान इस क्षेत्र के लिए एक अमूल्य धरोहर है,
जिसकी चमक आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देती रहेगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्री गोपाल भुआर्य उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संक्षिप्त लेकिन प्रभावी उद्बोधन में कहा कि पिस्दा सर ने शिक्षा को केवल पेशा नहीं, बल्कि एक तपस्या की तरह जिया है। विद्यार्थियों में बोए गए संस्कार और आत्मविश्वास ही उनकी असली पहचान हैं।
बिदाई समारोह के दौरान विद्यालय परिवार, संकुल केंद्र कुमरदा, ग्राम पंचायत, पूर्व विद्यार्थियों और समस्त ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पिस्दा सर के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। कई पूर्व विद्यार्थियों ने यादें साझा करते हुए कहा कि पिस्दा सर ने उन्हें सिर्फ शिक्षा नहीं दी, बल्कि जीवन जीने की सही समझ और मूल्य भी सिखाए।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तुलेराम पिस्दा भावुक होकर बोले कि यह विद्यालय उनके लिए हमेशा परिवार रहा है। विद्यार्थियों का प्रेम, अभिभावकों का विश्वास और सहयोगियों का स्नेह ही उनके जीवन की सबसे बड़ी कमाई है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके हृदय में हमेशा अमिट रहेगा।
साथ ही इस अवसर पर कांति लाल साहू ग्राम पटेल,गन्नू कोलियारे, दिनेश ठाकुर पूर्व संरपंच, लक्ष्मी नारायण साहू,पिताम्बर रावटे, योगेन्द्र सिंह राजपूत, लक्ष्मण पिस्दा,हकीम खान, श्री विरेन्द्र कुमार साहू,मिलापदास साहू संकुल प्राचार्य, श्री पी.डी.साहू, श्री विरेन्द्र वैष्णव, श्री राम पटेल, श्री वी.के.साहू, बसंत कुमार यादव व्याख्याता समेत शिक्षक-शिक्षिका व छात्र -छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.