छत्तीसगढ़ पीएससी ने किया राज्य परीक्षा सेवा 2024 की समेकित मेरिट सूची जारी
देवेश साहू बने टॉपर , टॉप टेन सूची में दो लड़कियां शामिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2024 के साक्षात्कार समाप्त होने के तुरंत बाद आज देर रात समेकित मेरिट सूची जारी कर दी है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की गई इस सूची में देवेश प्रसाद साहू (773.5) अंकों के साथ राज्य में टॉप रैंक पर हैं। वहीं स्वप्निल वर्मा ने (769.5) अंकों के साथ दूसरा और यशवंत कुमार देवांगन ने तीसरा स्थान (769.0) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान , पोलेश्वर साहू ने 767 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान , पारस शर्मा ने 758 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान , शताक्षी पाण्डेय ने 756.5 अंक प्राप्त कर छठवां स्थान , अंकुश बनर्जी ने 756 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान , सृष्टि गुप्ता ने 755.5 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान , प्रशांत वर्मा ने 755.5 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान और सागर वर्मा ने 745.5 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है। आयोग की आधिकारिक बेबसाइट के मुताबिक इस बार टॉप - टेन में लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया है , जबकि टॉप - टेन लिस्ट में दो लड़कियों ने भी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि पीएससी ने नवंबर 2023 में 246 पदों के लिये विज्ञापन जारी किया था , फरवरी 2024 में प्रारंभिक परीक्षा और 26 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट 31 अक्टूबर को जारी हुआ था , जिसके बाद 643 अभ्यर्थियों को उनके मेरिट क्रम के अनुसार इंटरव्यू के लिये बुलाया गया था। इसी माह 10 से 20 नवंबर तक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस बार पीएससी ने पहली बार ‘फेसलेस इंटरव्यू सिस्टम’ लागू किया। इसमें इंटरव्यूअर को किसी भी अभ्यर्थी की पहचान नहीं बताई गई और सभी को कोड नंबर दिये गये थे। आयोग के अनुसार यह बदलाव चयन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिये किया गया। जारी की गई सूची केवल मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर बनी क्रमबद्ध मेरिट लिस्ट है। अभ्यर्थी विस्तृत समेकित मेरिट सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग ने कहा है कि पद आवंटन की कार्यवाही तेजी से पूरी की जायेगी , ताकि चयनित उम्मीद्वारों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस परिणाम के संबंध में एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण भी जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया गया है कि यह जारी की गई सूची चयन सूची नहीं है , यह केवल मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर तैयार की गई एक क्रमबद्ध मेरिट सूची है। आयोग ने बताया है कि अब अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये अग्रमान्यता पत्रक और मेरिट क्रम के आधार पर पदों के आबंटन की कार्यवाही की जायेगी। इस आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम चयन सूची पृथक से जारी की जायेगी। आयोग ने यह भी बताया है कि अनारक्षित पदों के आबंटन के लिये चयन प्रक्रिया में उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा , जिन्हें मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में तैंतीस प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त हुये हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.