वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी डॉ० शुक्ला ने दिये बेहतर पुलिसिंग के निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - विगत दिवस 20 और 21 नवम्बर को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ० संजीव शुक्ला का जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के वार्षिक निरीक्षण हेतु सारंगढ़ जिला आगमन हुआ। जहाँ 20 नवम्बर क़ो उन्होंने एसडीओपी बिलाईगढ़ कार्यालय तथा सरसींवा थाना का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पुलिस कार्यप्रणाली ,
रिकॉर्ड संधारण , आम जनता से व्यवहार के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के द्वितीय दिवस 21 नवम्बर क़ो प्रात: आईजी शुक्ला ने खेलभांठा मैदान सारंगढ़ में परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पुलिस सम्मलेन में जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की समस्यायें , गुजारिश सुनकर उनके त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय को आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा पनुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अनुशासित रहकर अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ ही आम जनता से बेहतर व्यवहार करने , अपने परिवार एवं अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिये। वहीं उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं एवं रक्षित निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.