छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक बजरंग दल श्री शुभम नाग जी का ग्राम बनसांकरा में परिचयात्मक आगमन साहू समाज भवन बनसांकरा सम्पन्न हुआ।
बलौदाबाजार जिला सिमगा इस अवसर पर सिमगा प्रखंड के दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने अत्यंत उत्साह और जोश के साथ उनका स्वागत किया। बैठक में संगठन विस्तार, गौ सेवा, धर्मांतरण एवं लव जिहाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे विभाग समरसता प्रमुख श्री राजेश साहू जिला मंत्री श्री रामकुमार साहू जिला संयोजक श्री केवल साहू जिला सह-संयोजक श्री दीपक साहू प्रखंड अध्यक्ष श्री रामकुमार साहू प्रखंड अखाड़ा प्रमुख श्री राकेश पाटकर साहू समाज अध्यक्ष, ग्राम बनसांकरा श्री लीलाधर मनोज साहू श्री नवीन साहू, श्री कन्हैया साहू, श्री शिव साहू, अंशु पाल, धनेश्वर यादव, संजू मनहरे सहित बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.