एसएसपी अग्रवाल ने किया पीएससी के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान
दुर्ग जिले से चयनित हुये हैं टॉपर
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा जारी चयन सूची में दुर्ग जिले के चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम स्थित कार्यालय में चयनित अभ्यर्थियों को पुष्पगुच्छ और दुर्ग पुलिस का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि चयनित सूची में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले देवेश साहू , द्वितीय रैंक स्वप्निल वर्मा , तृतीय रैंक यशवंत देवांगन तीनो का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। राजेश साहू डीएसपी , कनक प्रभा सिंह सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग , खुशबू जानी अधीनस्थ सेवा लेखा अधिकारी , भूपेंद्र जंघेल वाणिज्य कर निरीक्षक और प्रवीण , मिथिलेश नेताम , आनंद स्वर्णकार आबकारी उप निरीक्षक के पद पर चयनित हुये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने चयनित अभ्यर्थियों से चर्चा कर उन्हें अपने अनुभव साझा किये एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसेवा आयोग से चयनित सभी पद महत्वपूर्ण हैं तथा जनसेवा को प्राथमिकता देते हुये अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ना है। चयनित अभ्यर्थियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुखनंदन राठौर एएसपी सिटी , अभिषेक झा एएसपी ग्रामीण , पद्मश्री तंवर एएसपी आईयूसीएडबल्यू , अनूप लकड़ा एसडीओपी पाटन , अलेक्जेंडर किरो एसडीओपी धमधा , आकर्षी कश्यप डीएसपी और नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.