ग्राम कलंगपुर में अवैध प्रार्थना सभा एवं धर्मांतरण का कार्य लंबा समय से चल रहा है
भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
गुंडरदेही से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कलंगपुर में अवैध प्रार्थना सभा एवं धर्मांतरण का कार्य लंबा समय से चल रहा है अवैध प्रार्थना सभा के चलते हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने वाले एक यादव परिवार की मृत्यु हो जाने पर गांव का माहौल खराब हो गया था उसके बावजूद अवैध प्रार्थना सभा बंद नहीं हुआ था ग्रामीणों का शिकायत लगातार मिलने पर आज हिंदू संगठन के लोग कलंगपुर पहुंचकर थाना रनचिराई में सूचना देकर अवैध प्रार्थना सभा स्थल पहुंचकर तथाकथित
इसाई पास्टरो से प्रार्थना सभा के संबंध में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के विजय कोरिया स्वप्निल शर्मा पंकज साहू को जानकारी होने पर अवैध प्रार्थना सभा हो रहे घर में दस-बीस दिया गया जानकारी लेने पर पता चला उनके पास प्रार्थना सभा करने का कोई वैध प्रमाण नहीं है हिंदू संगठनों के साथ वाद विवाद होते देखा पुलिस वालों ने तीन पास्टरों को लेकर के थाना गए हैं समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी है हिंदू संगठन प्रमुख भारत साहू, रवि सोनकर,अकाश शर्मा फतीप साहू ने कहा अवैध प्रार्थना सभा करने वालों के ऊपर अगर पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो हमारा विरोध लगता रहेगा हिंदू संगठन के द्वारा लगातार शासन प्रशासन को अवैध प्रार्थना सभा एवं धर्मांतरण के विषय में जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करती है माननीय उच्च न्यायालय हाई कोर्ट का आदेश है कोई भी व्यक्ति अपने निज निवास में सामूहिक रूप से अवैध प्रार्थना सभा नहीं कर सकता अगर सामूहिक रूप से प्रार्थना सभा किया जाता है वह अवैध है निश्चित रूप से पुलिस को उसे पर कार्यवाही करनी चाहिए परंतु शासन प्रशासन के द्वारा अवैध प्रार्थना करने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से उनका हौसला बुलंद है और आसपास के कई गांव में अवैध प्रार्थना सफा किया जा रहा है अवैध प्रार्थना सभा के विरोध में हिंदू संगठन और तथा ईसाइयों के बीच वाद विवाद की स्थिति बनी रहती है कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.