मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता - बीएमओ खन्ना
छग प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया नये बीएमओ का स्वागत
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - छत्तीसगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में नवनियुक्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ० यशपाल खन्ना का गुलदश्ता देकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा यहां नियुक्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर छग प्रा० स्वा० कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत कश्यप , जिला उपाध्यक्ष योगेश तिवारी एवं बहोरीक पंकज , श्रीमति शैलप्रभा केशरवानी , उषा किरण गोंड़ , सर्वजीत सिंह राठौर , घासीराम , चेतना भीम साहू , राजेन्द्र साहू , जितेश राठौर , सुबरन सिदार एवं अन्य स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित थे। बताते चलें कि नवपदस्थ बीएमओ खन्ना जांजगीर जिले के पामगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हिर्री के मूल निवासी हैं। इनके पिताजी शंकर खन्ना भी फार्मासिस्ट (सेवानिवृत्त) हैं , इनकी बड़ी बहन डॉ० ऋचा खन्ना इस समय जिला चिकित्सालय दुर्ग में अपनी सेवायें दे रही हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पामगढ़ से पूरी करने के बाद मेडिकल कालेज मेकाहारा रायपुर में दाखिला लिया। इसके बाद खरोरा (रायपुर) में वर्ष 2017 से लगभग दो वर्ष ग्रामीण सेवा में रहे। खरोरा के पश्चात वर्ष 2019 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ (जांजगीर) में मेडिकल आफिसर के पद पर रहे। इस दौरान इसके पहले भी ये वर्ष 2020 में लगभग एक वर्ष बीएमओ के पद पर अपनी सेवायें दे चुके हैं। वहीं इनका छोटा भाई डा० विशाल खन्ना भी इस समय नवागढ़ में ही मेडिकल आफिसर के पद पर सेवारत है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ० यशपाल खन्ना ने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा करते हुये प्राथमिकता पूछे जाने पर अरविन्द तिवारी से कहा कि यहां आने वाले सभी मरीजों को समान रूप से समुचित स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बीएमओ का पदभार ग्रहण करते ही केन्द्र की विभिन्न सेवाओं ओपीडी संचालन , दवाईयों की उपलब्धता , आकस्मिक सेवाओं की स्थिति ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की प्रगति , अभिलेखों के रख रखाव , प्रसव सेवायें , परामर्श सेवायें , आपातकालीन सेवाओं का जायजा लेकर सभी सेवाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पतालों में मिल रही कमियों को दूर करने के निर्देश देते हुये सभी स्टॉफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने पर भी विशेष जोर देते हुये सभी मरीजों को समान रूप से स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.