Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, November 20, 2025

विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव

 विकासखंड  स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव



छुरिया:-महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण प्रतिभा की ऊर्जामयी छटा के बीच हाई स्कूल खेल मैदान बालरोगोंदी में आयोजित विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आज अत्यंत भव्य, प्रेरणादायी और उत्साहपूर्ण समापन हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस ऐतिहासिक क्षण को और भी विशेष बना दिया। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा सहकारी समिति गहिराभेडी के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने की, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा पूर्व महामंत्री रविन्द्र वैष्णव व जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती चंन्द्रिका वर्मा व हाईस्कूल बेलरगोदीं के अध्यक्ष कुमार साय साहू भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान मैदान में ऊर्जा, जोश और महिला खिलाड़ियों की अद्भुत खेल प्रतिभा अपने चरम पर दिखाई दी। एथलेटिक्स (100 मीटर, 400 मीटर दौड़ व तवा फेंक), खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल और रस्साकशी जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने जिस जज्बे, फुर्ती और संघर्ष का परिचय दिया, उसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।हर खेल मैदान में केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस, अनुशासन और जीत की अदम्य इच्छाशक्ति देखने को मिली। समापन समारोह में अपने भावनात्मक उद्बोधन में श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र की बेटियों ने यह साबित किया है कि प्रतिभा और ऊर्जा किसी सीमा की मोहताज नहीं। ये खिलाड़ी केवल खेल नहीं जीत रही हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा की नई राह बना रही हैं।यह प्रतियोगिता केवल खेल का आयोजन नहीं, बल्कि महिला शक्ति का पर्व,प्रतिभा का उत्सव, और ग्रामीण बेटियों के सपनों की उड़ान बनकर पूरे क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार कर गई। जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि मुझे आज इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज का यह समापन एक नई शुरुआत है।जहाँ हर बेटी की दौड़ में उम्मीद है,हर प्रहार में आत्मविश्वास है,और हर कदम में भविष्य की असीम संभावनाएँ है।


साथ ही इस अवसर सोनम मरावी संरपंच, नागेश्वर भारद्वाज उप संरपंच, लक्ष्मी नारायण साहू, अहिल्या साहू,होम कुमार साहू,बेदबाई पोर्ते, अनिरुद्ध पडौती, रामलाल साहू, प्रतिमा साहू, तामेश्वर पटेल, पूर्णिमा पाल, तामेश्वरी साहू,लेकिश्वरी वर्मा, बिमला बाई वर्मा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षक-कोचों, अभिभावकों व खेल प्रेमियों की बड़ी उपस्थिति ने इस आयोजन को असाधारण बना दिया।पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन और उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राजनांदगांव (छ.ग.) द्वारा की गईं, जिसने इस आयोजन को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad