जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता साखा में संपन्न
खैरागढ़। शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला स्तर के जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता साखा में आयोजित किया गया जिसमें चार उपजोन के छात्र छात्राएं और शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें उपजोन छूई खदान, अतरिया, धोधा और बुंदेली शामिल रहे l इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत साखा के सरपंच कपिनथ महोबिया,विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर,जोन प्रभारी दयाल बंजारे,संकुल समन्वयक जीo आरo टंडन, पुरण दास बंजारे,केशव साहू,नंद किशोर वैष्णव,पीतांबर राजपूत,राजेश श्रीवास्तव,रामसुख निषाद आदि शामिल हुए उसके पश्चात दीप प्रज्वलन के पश्चात राज्य गीत और राष्ट्र गान से कार्यक्रम का आगाज किया गया उसके पश्चात खेल आरम्भ किया गया जिला खेल प्रभारी कन्हैया पटेल भी शामिल हुए ।आज के इस प्रतियोगिता माध्यमिक और प्राथमिक विभाग के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक खेल आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के दौड़ 80,100,200,400 मीटर दौड़,गोला ,चक्र, रिलरेस,खो खो,कबड्डी,गोली चम्मच, फुगड़ी, सुरीली कुर्सी,जलेबी,आलू आदि खेल शामिल थे।इस खेल के लिए माइक टेंट पंडाल, कुर्सी उपस्थित बच्चों और शिक्षकों के लिए भोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया आयोजक समिति समस्त ग्रामवासी शाला परिवार एवं संकुल केन्द्र के शिक्षक शिक्षिकाएं रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल,जिला पंचायत सदस्य ...,कोचर....., बीईओ गिरेंद्र सुधाकर,नवनीत जैन,जनपद सदस्य, पंच सरपंच उप सरपंच प्रतिनिधि गण शामिल हुए ।जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता साखा मे नशा मुक्ति प्रचारक प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन पुरेना ने नशा मुक्त भारत अभियान की नशा मुक्ति अभियान प्रदर्शनी लगाया था जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा देखा और नशा न करने का संकल्प लिया जीते हुए प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल मोमेंटो देकर प्रोत्साहित


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.