पीएम श्री पूर्व बुनियादी प्राथमिक विद्यालय, शंकर नगर खम्हारडीह को भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से निरीक्षण हेतु चयनित किया गया
रायपुर छत्तीसगढ़। दिनांक 17/11/2025 पीएम श्री पूर्व बुनियादी प्राथमिक विद्यालय, शंकर नगर खम्हारडीह को भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से निरीक्षण हेतु चयनित किया गया
इसी क्रम में आज विद्यालय के निरीक्षण हेतु भारत सरकार की ओर से दिल्ली से आए सचिव श्री प्रवीण कुमार सचान सर, राजस्थान से क्षेत्रीय अधिकारी श्री डी.आर. मीना सर, तथा सलाहकार श्री प्रमोद सिंह नेगी सर का आगमन हुआ। साथ ही राज्य टीम से जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती महोदय, डीएमसी श्री अरुण शर्मा सर, पीएम श्री समग्र से श्री आशीष गौतम तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक दुबे सर भी उपस्थित रहे।
सभी अतिथि गणों का स्वागत विद्यालय के बच्चों द्वारा पुष्प-गुच्छ भेंट कर एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। टीम द्वारा विद्यालय की सभी पंजियों का अवलोकन किया गया तथा विभिन्न कक्षाओं के बच्चों से संवाद कर उनके स्तर को समझा गया।
विद्यालय में निर्मित विभिन्न कक्षों—जैसे खेल कक्ष, मुस्कान लाइब्रेरी, टीएलएम कॉर्नर, म्यूजिक कक्ष, ध्यान कक्ष, योग कक्ष, आईसीटी कक्ष, साथ ही शौचालय, ग्रीन स्कूल परिसर, किचन एवं मध्याह्न भोजन व्यवस्था—का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। टीम ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय कार्य बताया।
अंत में, भारत सरकार की टीम का विद्यालय की एच.एम. श्रीमती दमयंती वर्मा एवं सभी शिक्षकों द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मान और आभार व्यक्त किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.