आईजी गर्ग ने रेलवे सुरक्षा समिति की रेंज स्तरीय संयुक्त बैठक में दिये कई अतिआवश्यक निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता में आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के सभागार में रेलवे सुरक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक जीआरपी श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रही एवं जिला पुलिस , जीआरपी ,
आर.पी.एफ के अधिकारीगण भी संयुक्त रूप से उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों एवं परिसर पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना , अपराधों की रोकथाम करना और बदलते समय में उभर रही चुनौतियों के प्रति प्रभावी व त्वरित प्रतिक्रिया विकसित करना रहा। पुलिस महानिरीक्षक गर्ग ने कहा कि रेलवे स्टेशन एवं परिसर की सुरक्षा , यात्री विश्वास से सीधे जुड़ी है। जीआरपी , आरपीएफ और जिला पुलिस का आपसी तालमेल मजबूत होगा , तभी हम अपराध नियंत्रण के लक्ष्य को दक्षता से प्राप्त कर पायेंगे। उन्होंने रेलवे स्टेशनों एवं पार्किंग क्षेत्रों में जांच सशक्त ऐप के माध्यम से वाहनों की जांच को अनिवार्य करने , त्रिनयन ऐप का अधिकाधिक उपयोग करने तथा साइबर प्रहरी के माध्यम से व्यापक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये। मानव तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी जैसी गंभीर चुनौतियों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुये उन्होंने सभी एजेंसियों को समन्वित संयुक्त कार्यवाही , विशेष निगरानी और नियमित चेकिंग अभियान संचालित करने के निर्देश दिये। साथ ही ऐसे मामलों का विश्लेषण करते हुये यह भी रेखांकित किया कि अपराधी अक्सर रेलवे मार्ग का उपयोग कर फरार होते हैं , अतः इन मार्गों पर ट्रैक-बेस्ड मॉनिटरिंग एवं त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को और मजबूत किया जाये। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा टिकट काउंटरों और प्लेटफॉर्म क्षेत्रों और परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग , स्थानीय पुलिस व बीडीएस टीम के साथ संयुक्त मॉक ड्रिल तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही नशे के आदी व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजा जाये। यह संयुक्त रणनीति यात्रियों की सुरक्षा , निगरानी प्रणाली की मजबूती और साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उपरोक्त रेलवे सुरक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारीगण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती मोनिका ठाकुर (ऑनलाइन) , डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू , डीएसपी जीआरपी एस.एन. अख्तर , प्रभारी आरपीएफ दुर्ग संजीव कुमार सिन्हा , प्रभारी आरपीएफ भिलाई-3 मनीष कुमार , प्रभारी जीआरपी चौकी दुर्ग राजेश मिश्रा , उपनिरीक्षक (अ) सफीक अहमद , पी.आर.ओ दुर्ग रेंज पुलिस प्रशांत कुमार शुक्ला , अभिषेक यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.