Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 25, 2025

मल्हार नवोदय विद्यालय में अध्यनरत बेलगहना के छात्र की मौत परिवार में मचा कोहराम कक्षा दसवी में अध्ययनरत था छात्र परिजनों ने लगाया विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

 मल्हार नवोदय विद्यालय में अध्यनरत बेलगहना के छात्र की मौत



परिवार में मचा कोहराम 


कक्षा दसवी में अध्ययनरत था छात्र 


 परिजनों ने लगाया विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप


बेलगहना। नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले बेलगहना के  छात्र हर्षित यादव पिता जयप्रकाश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसमें परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिवार सदमे में है परिजनों नें विद्यालय में बदइंतजामी के चलते मौत होने का आरोप लगाया है।



इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलगहना कृष्णनगर निवासी जयप्रकाश यादव का पुत्र हर्षित यादव नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा दसवीं का छात्र था जो वहाँ के छात्रावास में रहकर अध्ययन करता था छात्र के पिता ने बताया कि 22 नवंबर को विद्यालय से बच्चे का स्वास्थ्य ख़राब होने की जानकारी देते हुए आकर ले जाने की बात प्रबंधन द्वारा कही गई जिस पर वे एक मोटरसाइकिल से मल्हार पहुँचे और वहाँ के प्रबंधन से चार पहिया वाहन उपलब्ध कराने की गुहार लगायी थी किंतु प्रबंधन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि चार पहिया पहिया वाहन को प्राचार्य लेकर गए हैं ,हड़बड़ाए हुए पिता मोटरसाइकिल से ही बच्चे को लेकर बिलासपुर के एक निजी अस्पताल गए जहाँ से चार-पाँच दिन की दवा देकर छुट्टी दे दी गई ,लेकिन छात्र की स्थिति में सुधार नहीं हुआ जिससे परिजन उसे 24 नवम्बर को बिलासपुर के वासुदेव क्लिनिक ले कर गए जहाँ चिकित्सक ने बताया कि बच्चा निमोनिया से पीड़ित है तथा हृदय की धड़कन सामान्य नहीं है और उसका रक्तचाप ज्ञात नहीं हो पा रहा चिकित्सक द्वारा बीमार छात्र का इलाज किया जा रहा था किन्तु दोपहर लगभग 2 बजे उसकी मौत हो गई ।छात्र के पिता ने बताया कि विद्यालय के छात्रावास की गंदगी व बदइंतजामी को लेकर कई बार प्रबंधन से शिकायत की गई थी जिसमें कहा गया था कि भवन में सीलन है दरवाज़े खिड़की टूटे हुए हैं संक्रमण का ख़तरा है किन्तु प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के प्राचार्य श्री मनोज श्रीवास्तव से फ़ोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने छात्र की मृत्यु की जानकारी होने की बात कही ,किन्तु जब उनसे परिजनों के द्वारा लगाये गए आरोप के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तथ्य को जाने बिना कुछ नहीं बता सकते ।

____________________

बूझ गया घर का चिराग

_____________________________________


जय प्रकाश यादव की दो संताने थी जिनमे से पुत्री बड़ी है तथा हर्षित छोटा था पुत्र के असामयिक निधन से घर का चिराग बुझ गया है और माता पिता द्वारा संजोय गए सपने आसुओं में बह गए…..

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad