ग्राम पंचायत रंगटिया में मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना ब्लाक के ग्राम पंचायत रंगटिया में मितानिन दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में मितानिन बहनें, ग्रामीण महिलाएँ, जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने सभी मितानिनों का स्वागत तिलक और पुष्पगुच्छ देकर किया। वातावरण उत्साह और उल्लास से भरा रहा।कार्यक्रम में वक्ताओं ने मितानिन बहनों के कार्यों और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मितानिन गाँव की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं।स्वास्थ्य जागरूकता, टीकाकरण, पोषण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों के स्वास्थ्य और जन-जागरूकता में मितानिनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।ग्राम के सरपंच और स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मितानिनों के प्रयासों से गाँव में स्वच्छता, पोषण, और महिला स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।मितानिन दिवस के अवसर पर सक्रिय और उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिन बहनों को सामान्य उपहार एवं शॉल
देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर मितानिन बहनें भावुक और उत्साहित दिखीं।
ग्रामीणों की सहभागिता गाँव के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई ग्रामीण महिलाओं ने मितानिनों के कारण अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया, जिससे कार्यक्रम और भी प्रेरणादायक बन गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जहाँ सभी मितानिनों को उनके निःस्वार्थ सेवाभाव के लिए पुनः बधाई दी गई। सामूहिक भोजन के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक समाप्त हु।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.