जिला कबीरधाम
कबीरधाम पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ सोनू सारीवान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पंचायत चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में शराब की आपूर्ति कराने में शामिल था तथा पुनः मध्यप्रदेश से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में लाने के लिए ग्राहक तलाशता हुआ पकड़ा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07-08.02.2025 की दरमियानी रात एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10 पी 6651 को मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित देसी प्लेन मदिरा 39 पेटी कुल 1950 पौवा कीमत लगभग 1,95,000 रुपये सहित मध्यप्रदेश सीमा से कुकदुर क्षेत्र के तेलियापानी धोबे घाट में छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। इस प्रकरण में पूर्व में शराब परिवहन में संलिप्त चालक आरोपी पियुष कुमार, चुनाव हेतु शराब मंगाने वाले आरोपी तुलसी कश्यप तथा वाहन स्वामी आरोपी लोखन प्रसाद महोबिया को क्रमशः 08.02.2025, 23.03.2025 एवं 30.03.2025 को गिरफ्तार किया जा चुका था।
प्रकरण का एक अन्य आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ सोनू सारीवान घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। फरार आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक संग्राम सिंह के नेतृत्व में लगातार पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 18.11.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी पुनः मध्यप्रदेश निर्मित शराब को छत्तीसगढ़ लाने के लिए ग्राहक ढूंढते हुए पंडरिया-खाम्ही बाजार की ओर आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा पंडरिया-खाम्ही रोड पर घेराबंदी कर आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ सोनू सारीवान को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा पंचायत चुनाव हेतु शराब परिवहन में शामिल होना पाया गया, जिस पर विधिवत कार्रवाई करते हुए दिनांक 18.11.2025 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 19.11.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संग्राम सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, आरक्षक दुजराम सिन्द्राम, विनोद सिदार, राजू निषाद एवं संदीप पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.