NIT चौपाटी मामले को लेकर विधायक राजेश मूणत ने की प्रेस कांफ्रेंस...
रायपुर : राजधानी रायपुर के NIT चौपाटी के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीति तेज हो गई है। जिसे लेकर आज बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, चौपाटी का मामला नया नहीं है, बल्कि साढ़े 3 साल पुराना है। हमने कांग्रेस सरकार में भी लगातार विरोध किए थे। स्मार्ट सिटी के तहत चौपाटी का निर्माण कराया, जो अवैध है। मूणत ने कहा कि, चौपाटी की जमीन नगर निगम की नहीं, बल्कि खेल विभाग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी के तमाम नेता अवैध चौपाटी के निर्माण के विरोध में 12 दिन प्रदर्शन किए थे। 29 लाख में दुकानों के संचालन के लिए एजेंसी को दे दिया गया। 60 दुकानों से मासिक 25 हजार रुपए लिए जा रहें है। जो दुकान एग्रीमेंट के तहत खोली जानी चाहिए थी, नहीं खोली गई। इसलिए उन दुकानों की शिफ्टिंग की गई। राजेश मूणत ने कहा कि, कांग्रेस केवल राजनीति के लिए इसका विरोध कर रही है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.