Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, November 22, 2025

ग्राम ढाबा के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में नशा मुक्ति उद्बोधन, फ्लेक्स प्रदर्शनी द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया* हिन्दी छत्तीसगढ़ी सुमधुर गीत, नारों से नशा मुक्ति का संकल्प कराया नशा मुक्ति प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

 ग्राम ढाबा के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में नशा मुक्ति उद्बोधन, फ्लेक्स प्रदर्शनी द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया*



हिन्दी छत्तीसगढ़ी सुमधुर गीत, नारों से नशा मुक्ति का संकल्प कराया

नशा मुक्ति प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया


खैरागढ़ छुईखदान गण्डई । सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम शासकीय स्व 0देवी प्रसाद जी चौबे महाविद्यालय के तत्वाधान में ग्राम ढाबा  में आयोजित किया गया है जिसमें बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिदिन योग,ध्यान,जीवन जीने की कला, कैरियर निर्माण की बातें,सेवा की बातें बताई जा रही हैं 




एक स्वयं सेवी बनकर राष्ट्र निर्माण में हमारी क्या भूमिका हो सकती है हम जहां पर है वहीं से राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं ।प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है साथ ही बौद्धिक चर्चा परिचर्चा में विषय विशेषज्ञों का मार्ग दर्शन बच्चों को दिया जा रहा है ।शनिवार दोपहर 02 बजे  शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक चर्चा परिचर्चा में राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी को आमंत्रित किया गया था।शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन अपने शासकीय कार्यों के अतिरिक्त एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान रखते हैं और अपने जीवन को समाज को समर्पित कर दिए हैं गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से नशा मुक्ति अभियान का शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गाँव_ गाँव जाकर प्राथमिक,माध्यमिक हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल ,कालेज, पंचायत, बाजार, शासकीय आयोजनों में नशा मुक्ति अभियान का प्रचारक बन कर नि:शुल्क नशा मुक्ति का संदेश देते हैं।अपने स्वयं के खर्चे से उस स्थान पर जाकर नशा मुक्ति उद्बोधन, फ्लेक्स प्रदर्शनी, रैली, प्रोजेक्टर से व्यसन से बचाएं सृजन में लगाएं फिल्म प्रदर्शन आदि करते हैं।तन समर्पित मन समर्पित नशा मुक्ति हेतु मेरा जीवन समर्पित इस उद्वेश्य को लेकर शनिवार को ग्राम ढाबा आए पहुंचे और वहां पर नशा मुक्ति उद्बोधन फ्लेक्स प्रदर्शनी गीत कविता कहानी द्वारा बच्चों और ग्रामवासियों को नशा से दूर रहने के विभिन्न प्रयोगों को बताया। अगर हम समाज में रह कर नशा करते हैं तो तन मन धन मान सम्मान सब कुछ चला जाता है घर परिवार समाज सब कुछ बिखर जाता है शारीरिक मानसिक आर्थिक सभी प्रकार से नुकसान उठाना पड़ता है और नशा को छोड़कर जीवन यापन करते हैं तो तन मन धन मान सम्मान सब कुछ बच जाता है घर परिवार समाज में मान सम्मान बना रहता है शारीरिक मानसिक आर्थिक रूप से सुदृढ़ होते हैं सभी प्रकार से शांतिपूर्ण वातावरण बनते चला जाता है ।आप दो रोटी भले ही कम खाओ परन्तु अपने बाल बच्चों को जरूर पढ़ाओ ।न ही आप लोग स्वयं नशा करे न किसी को नशा करने हेतु प्रेरित करे ।बीड़ी, सिगरेट, गुटखा ,तम्बाकू, गुड़ाखू, गाँजा और शराब समाज को रोगी बना रहा है।माता पिता बीवी बच्चों को भरे बाजार बिकवा दे रहा है।सांप शराब और शेर में सबसे ज्यादा खतरनाक शराब होता है जो सब कुछ छीन लेता है।ये सब फिजूल खर्ची के रास्ते हैं आप सभी लोग फैशन परस्ती से बिल्कुल दूर रहे अपने माता पिता के विश्वास को बनाकर रखे ,गलत संगति से दूर रहे आप सभी का रोल मॉडल कौन है देख लीजिए चिंतन कीजिए आपका रोल मॉडल आजकल के फिल्मी दुनियां वाले बिल्कुल न हो जो नशा फैशन का प्रचार प्रसार करते हैं आप का रोल मॉडल स्वामी विवेकानंद,रानी लक्ष्मी बाई,रानी अवंती बाई,रानी दुर्गावती ,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद ,सुभाष चंद्र बोस आदि होना चाहिए अंत में उपस्थित सभी लोगों को जीवन पर्यंत नशा नहीं करने का संकल्प कराया गया इस कार्यकम में आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कुमार अमिला व प्राचार्य डॉक्टर डी पी कुर्रे,एवं पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किए स्व 0 देवी प्रसाद जी चौबे महाविद्यालय गंडई राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर तुलेश्वर कुमार सेन का सम्मान किया अपने कार्य को यू ही सतत आगे बढ़ाते रहे आप स्वस्थ रहे मस्त रहे दीर्घायु हो।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad