रायपुर । केंद्र तथा जम्मू-कश्मीर सरकार के संयुक्त पहल के बाद छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा जिला के सैकड़ों लोगों को चांपा तक आने का निशुल्क ट्रेन में व्यवस्था तो कर दिया गया
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला के सैकड़ों मजदूर जम्मू कश्मीर तथा कटरा क्षेत्र में अपना रोजी मजदूरी कर पेट भर रहे थे वर्तमान कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने इन्हें ग्रह नगर भेजने का इंतजाम तो कर दिया गया पर यहां चांपा स्टेशन में 13 जून को शाम 5:00 से लेकर रात 10:00 के बीच तीन ट्रेनों के माध्यम से चांपा स्टेशन में सैकड़ों मजदूर अपने छोटे-छोटे बाल बच्चों एवं महिलाओं के साथ उत्तर तो गए लेकिन चांपा स्टेशन में ना तो इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और नहीं थर्मल स्कैनिंग से जांच हुआ यहां तक कि इन मजदूरों ने कहा कि चांपा स्टेशन में खाना पानी शौचालय तथा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किए जाने के कारण उनके बच्चे बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं यहां तक कि महिलाओं के लिए शौचालय का इंतजाम तक नहीं है जिसके चलते उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन मजदूरों ने बताया कि हमें सारंगढ़ पामगढ़ खरसिया शक्ति सहित आसपास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर महिला तथा परिवार सहित बैठे हुए पाए गए लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का साधन बस ऑटो या अन्य यातायात का इंतजाम नहीं किए जाने के कारण हम यहां पर भटक रहे हैं जब इस प्रतिनिधि को इस संदर्भ में जानकारी मिली तो स्थिति का जायजा लेने के लिए रात 2:00 बजे चांपा स्टेशन पहुंचने पर जो स्थिति सामने आया वह सचमुच हैरान कर देने वाला था चांपा स्टेशन के बाहर लगभग 5 से 600 मजदूरों के परिवार आदि के भीड़ को देखकर सहज ही अंदाजा हो गया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते इन्हें न जाने कितने समय तक इस तरह से बिना खाना पानी व शौचालय के परेशानियों का सामना करना पड़ेगा आगे मजदूरों ने अपने बयान में बताया कि 13 जून के रात 11:00 बजे सारंगढ़ के तहसीलदार तथा पटवारी आकर हाल-चाल पूछ गए तथा बताया कि कुछ ही घंटे में हम बस का इंतजाम कर रहे हैं लेकिन सुबह 4:00 बजे तक प्रवासी मजदूरों के लिए किसी भी प्रकार का साधन मुहैया नहीं कराया गया था इससे साफ अंदाजा हो जाता है कि जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के द्वारा बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए क्या और कितना सुविधा प्रदान किया जा रहा है लोग आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए कई कई दिन तक बिना खाना पानी व आने जाने के साधन के लिए भटक रहे हैं और जिला प्रशासन अपनी ही पीठ थपथपा कर वाहवाही लूट रही हैं ।
दीपक यादव के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.