अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ -- एटीएम लूट और हत्या मामले में जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज पूर्वान्ह 11:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। गौरतलब है कि कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक के पास कल दोपहर एटीएम में पैसा डालने पहुंँची कैश वेन से जहांँ दो नकाबपोशों ने 14.5 लाख रुपये लूट करके पिस्टल से गोलीबारी की थी।। जिसमें कैश वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और गनमैन गम्भीर रूप से घायल हुआ था।। जिसे इलाज के लिये नजदीकी जिंदल अस्पताल में ले जाया गया। इस मामलें में पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुये आईजी दीपांशु काबरा और संतोष सिंह ने खुद पूरे मामलें की मॉनिटरिंग की और तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये। देर रात को रायगढ़ एसपी के निर्देश पर गठित की गई 04 पुलिस टीम ने अंततः फरार आरोपियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली। रायगढ़ एस०पी० संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में और खुलासे होने वाले हैं जिसे लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम में वे स्वयं प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.