भाटापारा से CNI NEWS के लिए समीर वर्मा के साथ मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा(07/09/2020):- भाटापारा शहर व ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना का कहर बढ़ता ही चला जा रहा है, आज फिर 10 मरीजो की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की है। शहर के नगर पालिका कार्यालय, शहर थाना, सदर बाजार, सदर वार्ड, महासती वार्ड तथा स्टेशन वार्ड से एवं ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम सुर्खी तथा ग्राम निपनिया से कोरोना मरीज़ मिलने की पुष्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है। सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका भवन को आज से 11 तारीख तक बंद कर दिया गया है।
सभी से निवेदन है पहले से ज्यादा सतर्कता रखे....
पैसा, पहुँच कुछ काम नही आएगा
सिर्फ और सिर्फ अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचा कर रखना ही एक मात्र उपाय है ..
शासन के बनाए नियमो का पालन करे।।
ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले।।।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.