साल्हेवारा:--ग्राम पंचायत खादी द्वारा कोरोना कोविड 19 को मद्देनजर रखते हुवे चेकपोस्ट मध्यप्रदेश,छत्तीशगढ़ राज्य को
जोड़ने वाली सड़क संपर्क स्थल पर बना चेकपोस्ट, व आबकारी जाँचनाका के इर्द गिर्द सम्पूर्ण स्थान, इलाके को सेनेटाइज करवाया गया।
गौरतलब है कि इस वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में भी कोरोना का अटैक हो चुका है व इस क्षेत्र से अब तक कुल 8 कोरोना पोजिटिव मरीज पाए जा चुके है जिनका इलाज कोविड सेंटर पेंड्री राजनांदगाओं व कोविड सेंटर छुईखदान में चला।अच्छी खबर ये है कि सभी लोग स्वस्थ होकर सकुशल लौटे हैं।एक और अच्छी खबर की कोरोना टेस्ट,रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी 7 सितंबर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में प्रारम्भ हो चुका है जिसमे प्रारम्भिक लक्षण इलाज कराने आये मरीजो में सर्दी खांसी दिखाई देने पर तुरन्त जांच की जावेगी।।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.