हिंदू महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष महराज श्री हितेश कुमार तिवारी ने इस पीतर पक्ष पर कोरोंना महामारी से ग्रसित होकर मृत्य हुए भारत देश के समस्त हिन्दू भारतवासी की आत्माओं की शांति के लिए पिण्डदान हरिद्वार एवं प्रयागराज़ दो जगह पर किया ताकी इन जीव की आकस्मिक निधन पर भगवान अपने चरणो में जगह देवे इसके लिए उन्होंने कुल 4000 किलोमीटर की यात्रा की एवं अपने सर का मुंडन करवाकर मृत्य आत्मा की शांति की कामना की ।
जारी किए बयान में उन्होंने बताया की
कई ऐसे लोगो का कोरोंना से निधन हुआ देश में जिनके परिवार पास पिण्डदान के लिए सामर्थ नहीं हैं चुकी हिंदुओ की परम्परा अनुसार उनका पिण्डदान के बाद मृत्य आत्मा मोक्ष को प्राप्त कर्ता हैं ओर हितेश जी ने कहा की हमारा संकल्प हिंदू राष्ट्र का हैं ऐसे में पुरे भारत वर्ष के हिंदू मेरे अपने हैं ओर मृत्यु के पहले मृत्यु के बाद हर एक हिंदुओ के साथ सुख दुःख में साथ निभाकर ही हिंदू राष्ट्र पाएँगे भाषण बाजी के लिए कई हिंदू संगठन हैं वास्तव में हिंदू महासभा के कार्य इतिहास के पन्नो में अंकित हैं आज से नहीं हम कई वर्षों से हिंदू राष्ट्र के लिए कार्य कर रहे हैं
इसी कड़ी में हिंदू की आत्मा की शांति ज़रूरी थी उनके ही आशीर्वादों से हिंदू राष्ट्र निर्माण होगा ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.