अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई -- केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त Y श्रेणी की कड़ी सुरक्षा के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत मुम्बई पहुँच चुकी है। मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये थे। एक ओर जहाँ उनके विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराकर उनके खिलाफ कंगना रनौत वापस जाओ , कंगना रनौत हाय हाय के नारेबाजी लगाते नजर आये वहीं दूसरी ओर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समर्थन दिया। गौरतलब है कि मुम्बई पहुँचने से पहले ही कंगना के 48 करोड़ के दफ्तर पर आज बीएमसी का बुलडोजर चला है। अब कंगना रनौत की अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। हालांकि कोर्ट ने जब रोक लगाने का आदेश जारी किया, तब तक बीएमसी की टीम दफ्तर को तोड़ने के बाद लौट चुकी थी। अब इस मामले में कल दोपहर 03:00बजे सुनवाई होगी। कंगना ने कहा है कि मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है। कोरोना के कारण सरकार ने भी 30 सितंबर तक किसी भी निर्माण को गिराने पर पर प्रतिबंध लगाया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.