दिनांक 08 सितंबर 2020
कोरोना काल में उजड़ते हुए परिवारों को आर्थिक एवं खाद्यसामग्री द्वारा मदद कर, राजधानी की जागरूक एवं संवेदनशील पंजीकृत संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन किया।
रायपुर के स्थानीय सबसे पुरानी स्कूल से 20 वर्ष पूर्व पढ़ाई कर के निकल चुके स्टूडेंट्स ने शिक्षक दिवस के दिन अपने गुरु से अशिर्वाद लेने के लिए फोन किया उसी वक्त मालूम हुआ कि कुछ शिक्षाकाओं की माली हालत बहुत खराब है। रायपुर की बेटी महाराष्ट्र में शादी होकर गई है। उनकी तकलीफ़ को देखकर जिस स्कूल पढ़ाई की वहाँ की टीचर बदहाली की जिंदगी गुजार रहे हैं।उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर संस्था द्वारा किए जाने सामाजिक कार्यों को देखकर संस्था की जानकारी दी गई है।
इस पर मसीही तथा अन्य दिगर समाज के शिक्षक द्वारा संस्था के बारे में जानकारी लेकर अपने परिवार की तंग माली हालत की जानकारी संस्थापक के समक्ष दूरभाष पर चर्चा कर मदद की गुहार लगाई। जिस पर संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने तत्काल कदम उठाते हुए कोरोना काल से पीड़ित शिक्षको को सुखा राशन, खाद्य सामग्री एवं आर्थिक मदद करके उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किया। मानवता के दृष्टिकोण से, संस्था सदैव निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करते चली आ रही है।
संस्था द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य में, संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान, पं. अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, श्रीमती रिंकी शुक्ला सहित अन्य सदस्य सादर उपस्थित थे।
प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.