महिला की बड़ी बहन का बेटा ही निकला आरोपी
पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
गुण्डरदेही । 9 अक्टूबर को गुण्डरदेही थाना के ग्राम मचौद में 45 वर्षीय महिला मालती बाई चन्द्राकर पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुण्डरदेही टीआई रोहित मालेकर व अर्जुन्दा टीआई कुमार गौरव साहू की संयुक्त टीम ने आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला की बड़ी बहन का बेटा विक्रांत चन्द्राकर उर्फ विक्की चंद्राकर कसौदा निवासी ही निकला । पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी ने अपनी मौसी पर चाकू से प्राणघातक हमला करके फरार हो गया था। घटना के बाद महिला की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। जिसके कारण वह पहले तो पूछताछ में तवेरा के एक दाल बेचने वाले व्यक्ति का नाम ले चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। लेकिन कहीं कोई सबूत न मिलने के कारण पूछताछ के बाद प्रथम संदेही को छोड़ा गया था। जिसके बाद पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही थी।
आरोपी द्वारा शराब के नशे में डींगे हांकने के चलते पकड़ा गया
बताया जाता है कि घटना के दिन आरोपी विक्रम चंद्राकर रात में शराब पीकर अपने दोस्तों के पास कह रहा था कि मुझे क्या समझते हो मैं हाफ मर्डर करके आया हूं। आरोपी शराब के नशे में अपनी धौंस भरी बातें सुना रहा था। और यही बातें धीरे-धीरे आरोपी के दोस्तों के जरिए पुलिस तक पहुंची और कड़ी से कड़ी जुड़ती गई। पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में लिया गया। जहां उसने कबूल किया कि अपनी मौसी पर चाकू से हमला करने वाला वही है। बताया जाता है कि वह अपनी मौसी से दस हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। मौसी ने पैसे देने से मना कर दिया था। जिसके कारण शराब के नशे में ही उसने आवेश मे आकर रात को घर जाकर पैसे ना देने पर हत्या करने की नियत से चाकू से उनके पेट पर वार करके फरार हो गया था । घटना के बाद उसी रात को सबूत को मिटाने आरोपी ने समीप के ग्राम खपरी हीरू के श्मशान घाट मे उपयोग करने वाले चाकु को खेत मे फेंक दिया था वही खुन से सने कपड़े को श्मशान घाट मे जला दिया गया था । मगर एक हफ्ते के भीतर ही आरोपी पकड़ मे आ गया । इधर घायल महिला का इलाज अभी रायपुर के एम्स अस्पताल मे चल रहा है पुलिस ने आरोपी विक्रम चंद्राकर उर्फ विक्की चंद्राकर को देर शाम को रिमांड पर धारा 307, 450 के आरोप मे जेल भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.