ब्रेकिंग न्यूज़
भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
एक बड़ी खबर गुंडरदेही से निकल कर सामने आ रही है नदी किनारे बाड़ी में जुआ खेल रहे युवाओं को गुंडरदेही थाने के पुलिस कर्मियों के द्वारा पकड़ने के लिए दौड़ाया गया पुलिस के खौप और भैय से डर कर तीन युवक कुद गये तांदुला नदी में जिसमें दो युवक जिसे तैरना आता था
वह तैर कर निकल गए एक युवक जिसका नाम दुर्गेश सोनकर बता रहे हैं जिन्हें तैरना नहीं आता वह नदी में डूब गया है यह घटना पुलिस के सामने हुआ है पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है नदी में डूब रहे हैं युवक को पुलिस वालों के द्वारा डूबने से बचाया नहीं गया यह चर्चा का विषय है लगातार गोताखोरों के द्वारा लगभग 18 घंटे से नदी में जाल डाल कर खोज रहे हैं अभी तक लापता युवक का पता नहीं चला है पुलिस के रवैया से ग्रामीण एवं परिवार वाले आक्रोश में है विश्व स्वास्थ्य सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस वाले को एक व्यक्ति के द्वारा लिखित में सूचना आवेदन दिया गया है की बाड़ी के पास कुछ लोग ताश जुवां खेलते हैं एवं शराब पीकर अश्लील गाली गलौज करते हैं जिससे हम बाडी खेत वाले परेशान हैं तत्काल कार्यवाही करें कुछ लोगों के द्वारा दबे जुबान यह भी कहते हुए सुने हैं कि शिकायत करता खुद सट्टा लिखता है जुआ खेलाता है जिसके ऊपर पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उसे संरक्षण दे रहा है आगे के समाचार के लिए बने रहे हमारे संवाददाता से
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.