नवरात्रि पर्व की तैयारी मे कर रही थी घर की पोताई तब हुआ घटना
गुण्डरदेही । रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम रजोली मे एक 45 वर्षीय महिला को सर्प काटने से मौत हो गई । ग्रामीण सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रजोली की रहने वाली चतुर्वेदी परिवार की एक महिला धनेश्वरी बाई पति पुरोहित चतुर्वेदी उम्र 45 वर्ष को जहरीले सर्प के काटने से मौत हो गई । घटना शुक्रवार की दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है । महिला अपने घर मे नवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर घर के पठाव मे चढ़कर लिपाई पोताई कर रहा था तब वहा पहले से मौजूद जहरीले सर्प ने काटा । घटना के समय घर मे कोई सदस्य मौजूद नही था । महिला खुद घर से बाहर निकलकर पड़ोसी को बताया कि मुझे सर्प ने काटा तब उनके परिजन को खबर कर बुलाया और उसको मोखा के एक प्राइवेट डाक्टर के पास ले गए वहा स्थिति नही सुधर पाई तो उनके परिजन ने महिला को मोटरसाइकल मे बैठाकर गुण्डरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा उनकी मौत हो गई ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.